राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार से मधेपुरा में
मधेपुरा। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर 23-29 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक (बिहार एवं झारखंड) पीयूष परांजपे करेंगे। इस हेतु वे शनिवार को पटना से मधेपुरा आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक (युवा) आलोक कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अभय कुमार होंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। सभी प्रतिभागियों को शिविर में सक्रिय रूप से सहभागिता निभानी होगी। पचास प्रतिभागियों को सर्वेक्षण फार्म आदि जमा करने के बाद प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक स्वयंसेवक उनके वाट्सप नंबर 9934629245 पर अपनी सूचना भेज सकते हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने बताया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विषयों पर जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सर्वेक्षण होगा। इसके अलावा विभिन्न पर परिचर्चा होगी। परिचर्चा के लिए एड्स : कारण एवं निवारण, युवा-स्वास्थ्य, स्त्री-सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार, भारत पर निजीकरण का दुष्प्रभाव, मानव एवं पर्यावरण, पोषण एवं स्वास्थ्य, कोसी में आपदा-प्रबंधन, कोसी की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत, मानव जीवन में राजनीति का महत्व, दैनिक जीवन में गणित का महत्व विषय निर्धारित किया गया है।