ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेतरी दुर्गा मंदिर में अभाविप ने लगाया तीन दिवसीय सेवा शिविर

तेतरी दुर्गा मंदिर में अभाविप ने लगाया तीन दिवसीय सेवा शिविर
नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई के द्वारा एसएफएस के तत्वावधान में दुर्गा पूजा के मौके पर तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका बुधवार को नवगछिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर सी राय, मुख्य अतिथि एसएफएस के प्रांत  संयोजक श्री भरत सिंह जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती मीरा झा, अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा, नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

इस सेवा शिविर में अभाविप द्वारा निःशुल्क चिकित्सा, जल व चप्पल जूता रखने की व्यवस्था की गई है। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री स्मृति सिंह, राहुल शर्मा व जिला एसएफएस प्रमुख अनूज चौरसिया, नगर मंत्री विश्वास वैभव, नगर सह मंत्री शिवम झा, सोशल मीडिया प्रमुख विभूति झा, ब्यूटी, नगर सह मंत्री कृष्ण कुमार, कोमल राज, बाबूलाल, श्वेत कमल, सौरभ पोद्दार, बालकृष्णआदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।