ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मिली भारी मात्रा में अवैध देसी शराब, 1000 लीटर किया गया विनिष्ट, 100 लीटर सहित एक गिरफ्तार

नवगछिया में मिली भारी मात्रा में अवैध देसी शराब, 1000 लीटर किया गया विनिष्ट, 100 लीटर सहित एक गिरफ्तार


नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विस्थापित कमलाकुंड पंचायत अंतर्गत कॉटिधार के समीप नवटोलिया बोचाही गांव के रंजन मंडल को देसी शराब तैयार करने की भट्टी के साथ 100 लीटर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में अवैध शराब निर्माण सामग्री को भी बरामद किया गया। साथ ही चार लोगों के घरो से लगभग 1000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को विनिष्ट भी किया गया।

यह जानकारी देते हुए पुलिस जिला नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस अवैध शराब कारोबारी के विरूद्ध लगातार छापामारी कर रही है। इस कड़ी में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवटोलिया बोचाही में व्यापक पैमाने पर तीन-चार व्यक्ति के द्वारा अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए ए०एल०टी०एफ० प्रभारी नवगछिया पु०नि० विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें इस्माइलपुर और गोपालपुर के थानाध्यक्ष भी शामिल थे। छापामारी दल द्वारा उक्त घटनास्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में बड़े पैमाने पर निर्मित देशी शराब, अर्द्धनिर्मित शराब, शराब बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया तथा मौक पर से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में इस्माईलपुर थाना कांड सं0-109/21 धारा 30 एबीसी० बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में इस्माइलपुर प्रखंड के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि 1 फरवरी को 15 लीटर देसी शराब के साथ 3 लड़कों को पकड़कर उन्हें जेल भेजा गया। लेकिन, इस पर विशेष अनुसंधान की जरूरत थी उन तीनों व्यक्तियों में से किसी एक का मोबाइल भी हम लोगों के द्वारा बरामद कर दिया गया था। क्या उसका कॉल डिटेल निकाला गया? या फिर यह जानकारी ली गई कि इतनी मात्रा में शराब आप लोगों के द्वारा कहां से लाया गया? शराब का अवैध निर्माण लगातार उसी जगह हो रहा था। जहां पर 17 अक्टूबर को छापेमारी में शराब सहित शराब बनाने वाले बर्तनों को पकड़ा गया। अगर उसी समय विशेष रूप से अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई की जाती तो अवैध शराब बनाने वाले का मनोबल इतना ऊंचा नहीं होता। पहले एक दो लोग बनाते थे। अब धीरे धीरे बनाने वाले की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। विपिन मंडल ने पुलिस प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा लगातार जानकारी देने के बाद भी करवाई नहीं किया जाना, एक तरह से इस शराब के अवैध निर्माण को बढ़ावा देने के समान था।