ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जहांगीरपुर बैसी में टूटा जमींदारी बांध, ग्रामीणों ने काफी मसक्कत से किया बंद


नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। कोसी नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड अन्तर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में पुराना जमींदारी बांध मंगलवार की दोपहर टूट गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मसक्कत कर वापस बांधने में सफलता तो पा ली है। इसके बावजूद भी वहां अब भी बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। गोपालपुर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके राजद नेता शैलेश कुमार ने जहांगीरपुर बैसी जमीदारी बांध का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने पाया कि बांध टूट चुका था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने अपने घरों से बोरी निकाली और उसमें रेत भरकर बांध के टूटे हुए हिस्से को बंद किया। ग्रामीणों ने बताया कि 5 गांवों को प्रभावित होने से बचाया गया। बाढ़ की गति बड़ी तेज है। वहीं राजद नेता शैलेश कुमार ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी को फोन कर बोरी और उचित साधन उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया।