ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की परवत्ता पुलिस ने 36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार


नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया की परबत्ता पुलिस ने यमुनिया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी मो. दाहुद, मो. अब्दुल रसीद शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से 750 एमएल की 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। 


परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुनिया गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमुनिया गांव से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया और शराब बरामद की। इस मामले की प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई। थानाध्यक्ष ने कहा गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।