नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आश्रम रोड स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ में शनिवार को अयोध्या के उत्तर तोताद्री मठाधीस्वर स्वामी अनंताचार्य जी महाराज का पावन अवतरणोत्सव भक्ति पूर्वक मनाया जाएगा।
श्री शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज उर्फ स्वामी रामचंद्र आचार्य ने शुक्रवार को गुरु चरण में अपने दिव्य वचन अर्पित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। वही शुक्रवार की देर रात स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि शनिवार की अहले सुबह से ही मंगल आरती, वेद, उपनिषद एवं गीता पाठ, देव पूजन, गुरु चरण पूजन और गुरु दर्शन एवं गुरु नमन कार्यक्रम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गुरु चरण पूजन मंच पर उनके द्वारा ही होगा। इसके पश्चात गुरु चरण दर्शन एवं नमन होगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुप्रसिद्ध कलाकारों के भजन तथा विद्वानों के प्रवचन एवं उद्गार तथा आशीर्वचन का कार्यक्रम भी होगा।

