ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मेडिशिनल केमेस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार होगा कल


नव-बिहार समाचार, भागलपुर : इंडियन केमिकल सोसायटी चेप्टर भागलपुर द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन रविवार को होगा. यह राष्ट्रीय वेबिनार मेडिशिनल केमेस्ट्री फॉर द सोसाइटी विषय पर आयोजित किया जा रहा है. वेबीनार का उद्घाटन इंडियन केमिकल सोसायटी कोलकाता के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर जीडी यादव करेंगे. 

यह जानकारी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार झा ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रो जेसी मुखर्जी एवं प्रो चितरंजन सिन्हा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. असीमा चटर्जी फाउंडेशन के सचिव प्रो विश्वपति एवं सी एस आई आर आई आई सी टी हैदराबाद के प्रो चितरंजन पात्रा का विशेष व्याख्यान होगा.
 


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो विनोद तिवारी, बीएमयू सबौर के डॉ रवि शंकर सिंह, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ अमरजीत सिंह एवं राममनोहर लोहिया विश्व विद्यालय के डॉ डी एन सिंह आमंत्रित व्याख्यान देंगे. वक्ताओं का परिचय डॉक्टर बीएन झा एवं डॉक्टर लिस्ट निशांत सिंह करेंगे. श्री झा ने कहा कि  राष्ट्रीय वेबीनार में तकनीकी सत्र होंगे जिसमें दो सौ प्रतिभागियों की सहभागिता संभावित है. जिसमें धन्यवाद ज्ञापन डॉ उषा शर्मा एवं डॉ विन्देश्वरी सिंह करेंगे। मौके पर शोध छात्र शैलेश कुमार राष्ट्र गान गायेंगे।