ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अभाविप के मिशन साहसी कार्यक्रम की हुई शुरुआत, जेम्स फाइटर ने आत्मरक्षा के सिखाएं प्रभावशाली गुण


नव-बिहार समाचार, नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा दस दिवसीय आत्मरक्षा शिविर मिशन साहसी का उद्घाटन सोमवार को सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में कार्यक्रम प्रमुख कोमल राज के नेतृत्व में हुआ। मिशन साहसी का उद्घाटन सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा एवं प्रांत छात्रा सह प्रमुख खुशबू राज ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने किया, वही अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा ने कहा की विद्यार्थी परिषद कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र/ छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करने का प्रयास करता है, मिशन साहसी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के मन से भय हटाकर उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने का है, और ठंड के मौसम में मिशन साहसी में छात्राओं की उपस्थिति ही उनके साहस को दिखाती है। सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू ने विद्यार्थी परिषद के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि इस प्रकार कार्यक्रमों को छात्राओं की सुरक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है। वहीं अभाविप की प्रांत छात्रा सह प्रमुख खुशबू राज ने भी मिशन साहसी के विषय में छात्राओं के बीच विस्तृत चर्चा की एवं शिविर की सफलता हेतु शुभकामनायेें दी।

प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि शिविर के पहले दिन अपर पंच, लोअर पंच, मिडिल पंच, ब्लॉक, अपर ब्लॉक आदि तकनीकें छात्राओं को सिखाई गई है। मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्या जरीन बहाव, श्रीओम सिंह, अभाविप के जिला संयोजक पंकज कुमार, पूजा चौधरी, प्रतिभा झा, खुशबू, मुस्कान जैस्मिन, जूली , मेघा, विश्वास वैभव, कृष्ण कुमार, शिवम, मानस चिरानिया उपस्थित थे।