ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कश्मीर घाटी में रेल सेवा बाधित


श्रीनगर: आर्टिक्ल 35ए को लेकर अलगाववादियों द्वारा घाटी में बंद के आहवान के बाद रेल सेवा को पूरे कश्मीर में बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फं्रट और हुरिर्यत के संयुक्त गुटों द्वारा दिए गए बंद आहवान का समर्थन ट्रेडर्स ने भी किया है। रेलवे के अधिकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने रेल सेवा को फिलहाल स्थगित करने के आदेश दिए हैं।

सेन्ट्रल कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और नार्थ में बारामूला में रेलों को पटरी पर नहीं दौड़ाया जा रहा है। वहीं जम्मू के बनिहाल के बीच चलने वाली रेल भी बंद है। पिछले दो महीनों में रेल सेवा लगातार स्थगित की जाती आ रही है। घाटी में हालात बिगडऩे के कारण ऐसा किया जा रहा है ताकि सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को किसी तरह का नुकसान न हो। प्रदर्शनों में रेल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। पिछले वर्ष बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रेल सेवा को पूरे छ महीनों के लिए बंद किया गया था। रेल सेवाओं के इस तरह से बंद होने के कारण रोज सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।