चौबीस घंटों के दौरान बिहार में मिले कोरोना के 133 मामले, एक्टिव मामले हुए 774, यहां देखे डिटेल्स
पटना में नये मिले 80, गया में 11 और भागलपुर में 9
नव-बिहार समाचार। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 133 केस मिले हैं। जिनमें से अकेले पटना जिला में 80 मामले मिले हैं। इसके बाद गया में 11 और भागलपुर में 9 तथा अरवल और बांका तथा समस्तीपुर में 4- 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रोहतास और सहरसा में 3-3 लोगों में भी पुष्टि हुई है। वहीं दरभंगा कटिहार तथा मुंगेर में 2-2 लोगों में पुष्टि की गई है।
इसके साथ ही सोमवार को बिहार में कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 774 हो गई है। विवरण के लिए यहां देखें सूची--