ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बारिश का असर: एसपी आवास जलमय, बढ़ते जलस्तर से बढ़ रही दहशत, सड़क हो रही जानलेवा

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां नवगछिया एसपी का आवास जलमय हो गया है। वहीं गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में
भारी वृद्धि हुई है। इस जलस्तर वृद्धि के साथ साथ ग्रामीणों में दहशत की भी वृद्धि हो रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड में कोसी नदी का पानी हरियो के तटबंध में सट गया है। तटबंध के कमजोर हिस्सों पर मिट्टी देकर उसे दुरुस्त किया जा रहा है। हरियो पंचायत के चार गांव बड़ीखाल, आहुति, गोविंदपुर व कहारपुर टापू में तब्दील हो चुका है। इन चारों गांवों का प्रखंड व पंचायत मुख्यालय से जुड़े रहने का एकमात्र साधन अब नाव ही बचा है। कोसी के तीव्र वेग के कारण कहारपुर के बांस बिट्टा के पास भीषण कटाव हो रहा है। साथ ही रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत मदरौनी के समीप भी कोसी का रूप धीरे धीरे विकराल होता जा रहा है। जहां लगातार धसान जारी है। यह अलग बात है कि अनुमंडल और जिला प्रशासन तथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सक्रिय है।
इधर गंगा नदी में भी उफान देखा जा रहा है। जिसकी वजह से इस्माइलपुर और गोपालपुर तथा रंगरा प्रखंड के कई पंचायत के ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इसके अलावा लगातार बारिश से सूखे गड्ढे व तालाब पानी से लवालब हो गए हैं। कच्ची एवं पक्की सड़कें कीचड़मय हो गई है। नवगछिया स्टेशन आने जाने का क्षतिग्रस्त संपर्क पथ भी जानलेवा बनता जा रहा है। इससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।