ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया आरपीएफ ने किया 26 यात्रियों को गिरफ्तार, भेजा जेल


नवगछिया, भागलपुर ( नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्टेशन स्थित रेल सुरक्षा बल के पुलिस कर्मियों ने 26 रेल यात्रियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब
नवगछिया स्टेशन से आगे जाते ही 12408 डाउन कर्मभूमि एक्सप्रेस की चैन पुलिंग कर ये सभी यात्री उतर गये थे। ये सभी पंजाब से वापस अपने घर पूर्णिया जिला के रुपौली, भवानीपुर, बड़हरा और मधेपुरा जिला के चौसा आने के लिये सवार थे।
मौके पर आरपीएफ इन्स्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि नवगछिया में ठहराव रहित ट्रेनों की अक्सर चैन पुलिंग होती है। इसी क्रम में शनिवार की रात 12408 डाउन कर्मभूमि एक्सप्रेस की भी कुछ यात्रियों द्वारा चैन पुलिंग कर दी गयी। इस दौरान 26 यात्री यहां उतरे थे। जिन्हें सिपाही कुमार गौरव, रितेश इत्यादि ने बारिश के दौरान काफी मेहनत और मशक्कत करके गिरफ्तार किया। चैन पुलिंग कर उतरने के जुर्म में पकडे गए इन सभी 26 यात्रियों को खगड़िया जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ इन्स्पेक्टर जावेद अहमद ने यह भी बताया कि ट्रेन की महिला बोगी में पुरुष या विकलांग बोगी में सामान्य यात्रियों द्वारा यात्रा करना कानूनन जुर्म है। पकडे जाने पर दंड का भागी बनाया जायेगा।