भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज के कांवरिया मेला में सोमवार को ट्रैफिक नियम में मामूली परिवर्तन किया गया है. ये निर्णय बीते सोमवार को जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी के मद्देनजर लिया गया है. इस निर्णय के तहत सावन के चौथे सोमवार को भागलपुर से सुलतानगंज वाले मार्ग पर भारी वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलेंगे. गौरतलब हो कि सावन के तीसरे सोमवार को पटना से भागलपुर और भागलपुर से पटना की ओर जाने वाले लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी हुई थी.
इस दौरान कांवरिये भी काफी परेशान हुए थे. गुरुवार को डीएम-एसएसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था. उन्होंने परेशानियों को देखते हुए ट्रैफिक नियम में मामूली परिवर्तन किया है. परिवर्तन के बाबत एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सावन के चौथे और पांचवें सोमवार को कांवरियों की अधिक भीड़ होने की संभावना है. भीड़ को देखते हुए पटना से भागलपुर की ओर आने वाले वाहनों को मोकामा पुल के रास्ते बेगूसराय, खगड़िया और विक्रमशिला पुल के रास्ते आवाजाही कर सकेंगे.