ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हो गया शपथ ग्रहण, बिहार को ‘सुशासन’ देंगे नीतीश-मोदी के 26 मंत्री

पटना: आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल नई साज-सज्जा के साथ काम करने के लिए तैयार हो गया. कुछ चेहरे नए थे तो कुछ चेहरे थोड़े पुराने थे. लेकिन एक ही बात थी जो सामान्य थी, इस नई बारात में पुराना था तो सिर्फ दूल्हा ही था. एनडीए-जदयू के गठबंधन के बाद बनी सरकार का पहला शपथ ग्रहण संपन्न हो चुका है. इस बार कुल 26 विधायकोें- विधान पार्षदों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिनमें जदयू के 14 और एनडीए के 12 विधायक शामिल हैं.

अब नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. राजभवन में बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने जदयू और एनडीए के विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. कुल 26 विधायकों को शपथ दिलायी गई. बीजेपी नेता मंगल पांडेय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हो सके.

सबसे पहले विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे. मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वे सुपौल से पांचवीं बार विधायक बने हैं. इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं. 2005 से लगातार मंत्री हैं.दूसरे स्थान पर भाजपा नेता प्रेम कुमार मंच पर पहुंचे. पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मंडपम हॉल में तालियों से उनका स्वागत किया गया. इससे पहले वे नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.तीसरे नंबर पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले भी वे जल संसाधन मंत्री रहे चुके हैं. वे जदयू के प्रदेश अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.

चौथे नंबर पर नंद किशोर यादव ने मंच पर मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. ये पहले भी पथ निर्माण मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में पटना सिटी से भाजपा विधायक हैं. नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं. भाजपा के थिंक टैंक माने जाते हैं. ये काफी अनुभवी नेता हैं.पांचवे नंबर पर श्रवण कुमार मंच पर पहुंचे. मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नालंदा जिले से जदयू के विधायक हैं. पहले भी संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. ये पिछली सरकार में भी मंत्री थे. नीतीश कुमार के करीबी इसलिए माने जाते हैं कि दोनों का गृह जिला एक ही है. ये नीतीश कुमार के सलाहकार टीम के सदस्‍य भी माने जाते हैं.छठे नंबर पर राम नारायण मंडल जो बांका से बीजेपी के विधायक हैं, मंच पर पहुंचे. इन्होंने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.  इसी तरह से बाकी के विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हो गया.