ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कड़ी सुरक्षा के बीच नितीश हुए पटना रवाना


नवगछिया (भागलपुर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कटिहार से पटना लौटने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी एक्सप्रेस में सफर की। इस दौरान नवगछिया स्टेशन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जहां भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, नवगछिया एसडीओ डॉ. आदित्य प्रकाश, नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, रेल सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक जावेद अहमद, जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो पुलिस बलों के साथ स्टेशन पर तैनात रहे।

इस मौके पर दर्जनों की संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। राजधानी एक्सप्रेस के नवगछिया स्टेशन पर रुकने पर सीएम नीतीश कुमार तो बाहर नहीं निकले, पर उनकी जगह जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह ने ट्रेन के गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, विमालदेव राय, उमेश चंद्र पटेल, मिलन सागर, अजित कुमार, मुरारी कुमार आदि मौजूद थे।