ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपनी निश्चय यात्रा पर नितीश कुमार

विकास कुमार, सहरसा। सत्रह दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने सात निश्चय की यात्रा पर सहरसा आ रहे है।सहरसा के लिए सड़क मार्ग से मधेपुरा से प्रस्थान करेंगे। अपने सहरसा यात्रा के दौरान वे सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गावँ का जायेंगे गाँव भ्रमण के दौरान गाँव में बसे तक़रीबन सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पक्षी को भी देखेंगे। उम्मीद की जा रही है की इतनी बड़ी संख्या में मोर को देखने के बाद आरण गावँ को मोर अभ्यारण के रूप में घोषणा कर सकते है। पहली बार सूबे के मुखिया नितीश कुमार के गाँव आगमन को लेकर आरण गाँववासी काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर आरण गाँव में तैयारी चल रही है।  तत्पश्चात वे सहरसा स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित करेंगे। चेतना सभा को लेकर सहरसा स्टेडियम में तैयारी चल रही है। सभा को संबोधित करने के बाद निर्माणाधीन gnm नरसिंग होस्टल सह स्कूल का निरीक्षण करेंगे एवम् कौशल विकाश केंद्र को देखने के पश्चात महिषी में माँ तारा की पूजा करेंगे उसके बाद पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।