नवगछिया, भागलपुर(नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव निवासी पूर्व होमगार्ड रामरती यादव का पुत्र छोटुआ उर्फ़ पुरुषोत्तम, जो नवगछिया का नया डान बनकर उभर रहा है। राजद के बाहुबली नेता बिनोद यादव की हत्या का नामजद अभियुक्त छोटुआ अब
नवगछिया पुलिस का सिरदर्द भी बन गया है। जो धीरे धीरे पुलिस के लापरवाही से थाना क्षेत्र के छोटे छोटे व्यापारी से रंगदारी मागना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उसने पचगछिया के लक्ष्मी जवेलर्स के मालिक सुधीर साह से 25 लाख के रंगदारी मांग की है, नहीं देने पर कहा की दो पूजा तक में दोनों बाप बेटे को गोली मार देंगे । इस तरह की मांग को सुनकर घर परिवार के सभी लोग घर छोरकर पलायन हो गए। पहले भी सुधीर साह के बेटे धर्वेन्द्र का अपहरण कर 12 लाख की मांग किया था।I
सूत्रो के मुताविक छोटुआ पचगछिया के आम व्यापारी रघु मंडल से 10 हजार रुपया रंगदारी माँगा था जिसकी प्राथमिक दर्ज गोपालपुर थाना में दर्ज भी हुई फिर भी पुलिस के हाथ अब तक खाली नजर आ रहे है। जबकि छोटुआ द्वारा 2011 में पचगछिया के कैला व्यापारी भुखकी अली, करीम अली, लकड़ी व्यपारी सीको महतो से रंगदारी माँगा गया था
नवगछिया पुलिस का सिरदर्द भी बन गया है। जो धीरे धीरे पुलिस के लापरवाही से थाना क्षेत्र के छोटे छोटे व्यापारी से रंगदारी मागना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उसने पचगछिया के लक्ष्मी जवेलर्स के मालिक सुधीर साह से 25 लाख के रंगदारी मांग की है, नहीं देने पर कहा की दो पूजा तक में दोनों बाप बेटे को गोली मार देंगे । इस तरह की मांग को सुनकर घर परिवार के सभी लोग घर छोरकर पलायन हो गए। पहले भी सुधीर साह के बेटे धर्वेन्द्र का अपहरण कर 12 लाख की मांग किया था।I
सूत्रो के मुताविक छोटुआ पचगछिया के आम व्यापारी रघु मंडल से 10 हजार रुपया रंगदारी माँगा था जिसकी प्राथमिक दर्ज गोपालपुर थाना में दर्ज भी हुई फिर भी पुलिस के हाथ अब तक खाली नजर आ रहे है। जबकि छोटुआ द्वारा 2011 में पचगछिया के कैला व्यापारी भुखकी अली, करीम अली, लकड़ी व्यपारी सीको महतो से रंगदारी माँगा गया था