ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दो ट्रेन एक्सीडेंट के बाद ठप हुआ रेल यातायात, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला


छपरा के गोल्डनगंज स्टेशन के पास नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की देर रात पटरी से उतर गई। इस हादसे में पंजाब के तीन और यूपी के एक लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नक्सलियों ने बीती रात मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड के मेहसी-चकिया स्टेशन के बीच शक्तिशाली बम विस्फोट कर एक मालगाड़ी के 19 डिब्बों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बिहार में हुए इन दो रेल हादसे की वजह से रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है।  इस वजह से कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।
 
इनका बदला रूट, अधिकतर पैसेंजर गाड़ियां रद
 
14005: लिच्छवी एक्सप्रेस रक्सौल होकर जाएगी।
15610: अवध आसाम एक्सप्रेस सीतामढी रक्सौल होकर जाएगी।
18182: छपरा टाटा रद।
19166: दरभंगा अहमदाबाद एक्सस सीतामढी होकर जाएगी।
12325: मड़ुआडीह मुजफ्फरपुर रद।
5210:  अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस सीतामढ़ी होकर जाएगी।
5203  बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस रद कर दी गई है।
15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस रद्द।