नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने बुद्धवार को नवगछिया स्टेशन पर बिहार रोकिट बॉल के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना किया। जिसमें 24 खिलाड़ी और 6 अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष शरत कुमार, आरपीएफ़ इंचार्ज आर मांझी, बिहार राज्य रोकित बॉल संघ के अध्यक्ष सह कहलगांव के समाजसेवी पवन यादव, नवगछिया के जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के शंकर लाल केडिया, व्यवसायी राज कुमार गाड़ोदिया भी मौजूद थे।
संघ के सचिव आरिफ़ हुसैन ने बताया कि यह टीम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आगामी 26 जून से 29 जून तक होने वाली दूसरी अंडर 19 नेशनल राकीट बॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस बिहार की बालक और बालिका टीम का चयन 6 जून को विशेष प्रशिक्षण शिविर भागलपुर में किया गया था। इस टीम में बालकों के कोच शिव कुबेर तथा मैनेजर जहांगीर आलम, बालिका की कोच दुर्गा कुमारी तथा मैनेजर दीपिका कुमारी साथ हैं। जिसमें बालक वर्ग के कप्तान नवगछिया के आकील राजा और बालिका वर्ग की कप्तान कटिहार की भागेश्वरी कुमारी है।
हुसैन के अनुसार इस बिहार की टीम में नवगछिया, भागलपुर, बांका, लक्खीसराय, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा व पटना सहित कुल 12 जिला के खिलाड़ी शामिल हैं।
राजधानी एक्सप्रेस की छपरा के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना का असर इन खिलाड़ियों पर भी पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों का नवगछिया से न्यू जलपाईगुड़ी तक के लिए 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षण था। 12236 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने की वजह से नवगछिया आने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। जिसकी वजह से सारे खिलाड़ी असमंजस की स्थिति में थे। इस ट्रेन के काफी लेट से नवगछिया आने की संभावना को देखते हुए सभी खिलाड़ी विलंब से नवगछिया पहुंची 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस से रवाना हो गए।