बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा से दो किलोमीटर दूरी पर गोल्डनगंज के समीप 12236 डाउन दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियों के बीती देर रात पटरी से उतर जाने से 4 यात्रियों की मौत हो गई तथा 23 अन्य घायल हो गए । हादसे में माओवादियों का हाथ होने की आशंका को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस हादसे को लेकर अपनी रिपोर्ट में देर रात 2 बजकर 11 मिनट पर उक्त ट्रेन की 12 बोगियों के पटरी से उतर जाने की बात कही है।
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य अमरकांत झा अमर ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 14 लोगों, जो इलाज के लिए पीएमसीएच लाए गए हैं, में से 13 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाकी अन्य घायलों का इलाज छपरा में किया जा रहा है।
इस हादसे के कारणों को लेकर रेलवे और राज्य सरकार की अलग-अलग राय है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि यह तोड़फोड़ का मामला है। पटरी पर विस्फोट हुआ था जिससे हो सकता है कि ट्रेन पटरी से उतरी हो।’ अरूणेन्द्र ने कहा, ‘स्टेशन से 60 किलोमीटर की दूरी पर एक अन्य मालवाहक गाड़ी भी विस्फोट के कारण पटरी से उतर गयी है। इस हादसे में 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।’ उन्हें यह आशंका इसलिए है क्योंकि इस इलाके में माओवादियों ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई के खिलाफ बीती रात 12 बजे से दो दिवसीय बंद का आहवान किया है ।
हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सारण जिला मुख्यालय छपरा से दो किलोमीटर दूरी पर गोल्डनगंज के समीप दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में चार यात्रियों की मौत और 8 अन्य के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया तथा इसके पीछे माओवादियों का हाथ होने की संभावनाओं को खरिज करते हुए इसे रेलवे की चूक बताया।
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मारे गए यात्रियों के परिजनों को दो दो लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को 20 हजार रूपये की मदद देने की घोषणा की है । उन्होंने घटना स्थल पर जाकर हालात का जायजा भी लिया है और उचित निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार में छपरा के निकट दिल्ली डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आज शोक व्यक्त किया । राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज सुबह छपरा के निकट ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में चार लोगों के मरने और कई अन्य के घायल होने के संबंध में जानकारी मिलने पर उन्हें दुख पहुंचा है ।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना में लोगों की मौत पर आज शोक व्यक्त किया । प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना में कुछ लोगों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।’
इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के पीछे माओवादियों को दोषी ठहराना अभी जल्दबाजी होगी । राजनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों से सीधे बात की है । प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया गया है । यहां तक कि प्रधानमंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि नक्सलियों को दोषी ठहराना अभी जल्दबाजी होगी । घटना के बारे में और रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए ।’
पीड़ितों एवं दूसरे यात्रियों के परिवारों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए छपरा, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, लखनउ, वाराणसी, बलिया, गुवाहाटी, ढिब्रूगढ़, तिनसुकिया, मरियानी, दीमापुर, लुमडिंग, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार में हेल्पलाइन शुरू की गयी हैं ।
रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये निम्नलिखित नंबर है:
हाजीपुर - 06224-272230
छपरा - 06152-243409, 06152-237807, 09771443941
छपरा कचहरी - 06152-243409
लखनऊ - 9794830976
वाराणसी - 0542-2503814, 0542-2226778, 0542-2224742
नई दिल्ली - 011-23342954
मुजफ्फरपुर जंक्शन - 0621-2213034 (रेलवे)
बरौनी - 06279-65210
समस्तीपुर - 06274-222613, 025-32131 (रेलवे)
गाजीपुर सिटी - 0548-2223435, 09794843922
बलिया - 05498-223024, 09794843923
छपरा - 06152-243409, 06152-237807, 09771443941
छपरा कचहरी - 06152-243409
लखनऊ - 9794830976
वाराणसी - 0542-2503814, 0542-2226778, 0542-2224742
नई दिल्ली - 011-23342954
मुजफ्फरपुर जंक्शन - 0621-2213034 (रेलवे)
बरौनी - 06279-65210
समस्तीपुर - 06274-222613, 025-32131 (रेलवे)
गाजीपुर सिटी - 0548-2223435, 09794843922
बलिया - 05498-223024, 09794843923
