नवगछिया स्थित राणी सती दादी के मंदिर में शुक्रवार को देव पितृ अमावस्या के मौके पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया । इस मंगल पाठ में दादी के अमरत्व की कहानी तथा महिमा समाहित थी । जिसमें सीमा रुंगटा, मंजु केडिया, लता गोपालका, श्वेता बूबना सहित दर्जनों राजस्थानी महिलायें शामिल थीं । जहां कई घंटों के मंगल पाठ के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी हुआ ।