ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के मक्का किसान 30 को एनएच पर लगायेंगे महाजाम



नवगछिया । नवगछिया अनुमंडल भर के मक्का किसान 30 जून को एनएच 31 पर महाजाम लगायेंगे । जिसका ऐलान अखिल भारतीय किसान महासभा की पुर्वांचल बिहार इकाई ने किया है । इसके संयोजक बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह महाजाम भागलपुर के जिलाधिकारी के आने तक लगा रहेगा ।
इस महाजाम के मामले में संयोजक बिंदेश्वरी मंडल ने बताया कि इस समय मक्का किसान अपने उत्पाद मक्का को कौड़ी के भाव में लुटवाने को मजबूर हैं । जबकि पदाधिकारी कहते हैं कि मक्का का समर्थन मूल्य 1310 रुपये निर्धारित है तो फिर प्रशासन का इस पर नियंत्रण क्यों नहीं है । जबकि इस समय बाजार मूल्य लगभग 950 रुपये है । तो क्या किसानों के पक्ष में बने कानून को लागू करने के लिये थानाध्यक्ष, जिलाधिकारी, कमिश्नर और कोई ज़िम्मेवार हैं या नहीं ।
इस महाजाम के संयोजक श्री मंडल ने यह भी बताया कि इस महाजाम की सफलता के लिये इस समय जगतपुर, गरैया, तेतरी, कदवा, तिनटंगा, खरीक आदि जगहों पर प्रचार अभियान के साथ साथ किसानों की गोलबंदी चल रही है । बड़ी संख्या में किसान इस मक्का लूट के खिलाफ 30 जून को सड़क पर उतरेंगे । जिसकी बदौलत यह महाजाम कार्यक्रम सफल होगा । जो जिलाधिकारी भागलपुर से वार्ता के बाद ही समाप्त हो सकेगा ।
इस महाजाम से संबन्धित किसानों की मांग के बारे में श्री मंडल ने बताया कि किसानों को मक्का का लाभकारी मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने , पंचायत स्तर पर मक्का क्रय केंद्र खोलने, हर खेत को निश्शुल्क पानी देने, मक्का केला आधारित उद्योग की स्थापना करने, बटाईदार किसानों को पहचान पत्र जारी करने, मानरेगा को कृषि से जोड़ने और इस्माइलपुर रिंग बांध को विक्रमशिला सेतु से जोड़ने की मांगों को लेकर यह जाम आयोजित किया गया है । जिसकी सफलता के लिये रवीन्द्र कुमार रमन, रामदेव सिंह, राधेश्याम रजक, लाल चंद मंडल तथा प्रकाश पंडित इत्यादि लोग प्रचार अभियान में लगे हैं।