ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बस पलटी, दो बेरोजगार युवकों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल


पटना से पुर्णिया जा रही नैनो ट्रेवल्स की बीआर11 एम 9407 नम्बर की डबल डेकर बस सोमवार की सुबह नवगछिया में चकमैदा ढाला के समीप पलट गयी। जिसके फलस्वरूप जहां दो बेरोजगार युवकों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में नवगछिया पुलिस द्वारा कराया गया। जिसमें से पाँच को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच रेफर कर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बेरोजगार युवक रविवार को पटना में आयोजित रेल भर्ती परीक्षा ग्रुप डी की परीक्षा दे कर लौट रहे थे। जिनमें से एक कटिहार जिला के चांदपुर कदवा के रौतेय ग्राम निवासी शिव नारायण मिश्र का पुत्र गोपाल कुमार मिश्र था। वहीं दूसरे की पहचान पुर्णिया जिला के धमदाहा चौक के समीप उमेश चौरसिया का पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई।
इस सड़क दुर्घटना में पुर्णिया के छठ पोखर निवासी घायल अशोक झा के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसके अनुसार चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। जिसमें अशोक झा के अलावा उसकी पत्नी राज किशोरी झा, पुर्णिया भवानीपुर कुसहा के मो0 क़ैसर, कटिहार के श्रवण कुमार, नन्दन कुमार को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर किया गया। जबकि दशरथ मण्डल सहित अन्य पाँच छह लोगों ने अन्यत्र उपचार कराया।