ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया स्टेशन के सामने से मोटरसाइकिल हुई गायब


नवगछिया स्टेशन के सामने से पाकीजा होटल नामक दुकानदार की हेरो पैशन प्रो मॉडल की मोटरसाइकिल शनिवार की देर शाम गायब हो गयी। जिसका नम्बर बीआर 10 3427 बताया गया है। इस मामले में उजानी आजाद नगर निवासी बाइक मालिक निशारुल हक ने नवगछिया राजकीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसकी रेल पुलिस छानबीन भी कर रही है।