ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से निकलेगी पैदल शोभा यात्रा बाबा गणीनाथ गोविंद धाम के लिए


नवगछिया शहर स्थित चैती दुर्गा स्थान से शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे एक विशाल पैदल निशान शोभा यात्रा बाबा गणीनाथ गोविंद धाम खरीक बाजार के लिए निकलेगी । जिसमें झांकी भी शामिल रहेगी।
उपरोक्त जानकारी इस पैदल निशान शोभा यात्रा के अध्यक्ष बजरंग साह ने देते हुए बताया कि यह शोभा यात्रा नवगछिया बाजार, स्टेशन रोड के रास्ते चौदह नंबर सड़क होते हुए खरीक बाजार स्थित बाबा गणीनाथ गोविंद धाम पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में सभी भक्तों का कई जगहों पर स्वागत सम्मान भी होगा।
इस निशान शोभा यात्रा के संरक्षक मंडल में मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरविंद साह, सुबोध साह, संजय गुप्ता, विवेकानंद साह उर्फ चिक्कु, सुमित कुमार इत्यादि कई लोग शामिल हैं।