बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को इंटर एवं मैटिक के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए। जिसके अनुसार 3 मार्च 2014 से मैटिक की तथा इससे पहले 15 फरवरी 2014 से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो जायेगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया है कि आगामी 15 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी। इंटर की परीक्षा में लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए राज्यभर में 750 परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। आगामी दस दिसम्बर से इंटर के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
वर्ष 2014 के मैटिक की परीक्षा 6 से 13 मार्च तक आयोजित की जायेगी। मैटिक की परीक्षा में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि इंटर के तीनों संकायों की प्रायोगिक परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी, जो 28 मार्च तक चलेगी। अगले वर्ष कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड की ओर से आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।