ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में गिरफ्तार हुआ आरक्षण टिकट के अवैध कारोबार के आरोप आरक्षण पर्यवेक्षक


नवगछिया स्टेशन पर शनिवार की सुबह आरपीएफ पुलिस द्वारा आरक्षण टिकट के अवैध कारोबार के आरोप में एक रेल कर्मी जो दूसरे स्टेशन पर आरक्षण पर्यवेक्षक है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से पांच आरक्षण टिकट तथा 1450 रुपये भी बरामद किये गये।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर मांझी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा स्थानीय रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का निवासी तथा कुरसेला स्टेशन पर आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थापित हैं।  जिनके पास से आज ही नवगछिया स्टेशन स्थित आरक्षण कार्यालय से काउंटर नंबर एक के खुलते ही सुबह सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक के अंदर साठ दिनों की अग्रिम तिथि की निर्मित पांच आरक्षण टिकट बरामद किया गया। जिनके पीएनआर नंबर क्रमशः हैं- 622-5617863, 642-5617799, 612-5617300, 642-5617575, 632-5617629।  जिसके खिलाफ अवर निरीक्षक अम्बिका मंडल के बयान पर रेल अधिनियम 143 के तहत उक्त रेल कर्मी सह आरक्षण पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर खगड़िया रेल न्यायालय भेजा जा रहा है।