नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने सोमवार को नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना का रिभ्यू किया। जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न कांडों के निष्पादन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मौके पर बीते माह हरियो में हुए अपराधी मनोज सिंह, दुधैला में मंटा मंडल, बिहपुर में हुए किशोरी शहनाज एवं नुरुद्दीनपुर में सरपंच द्वारिका मंडल हत्याकांड मामले में चल रहे पुलिस अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। एसपी ने क्षेत्र के वांछित वारंटी एवं फरारियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा। जहां एसआई दिनकर दयाल, जयप्रकाश सिंह, वासुदेव प्रसाद, फुलेना कुंवर, एएसआई अनिल कुमार सिंह व उपमन्यु सिंह आदि मौजूद थे।