बिहार के मुंगेर ज़िले में जमालपुर रेल स्टेशन से ठीक पहले चलती ट्रेन पर नक्सलियों ने शनिवार शाम को हमला कर दिया. इस वारदात में तीन पुलिस जवान मारे गए और तीन अन्य जवानों सहित एक यात्री के घायल होने की ख़बर है.
मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह के मुताबिक़ नक्सली महिला बोगी में बैठे हुए थे. नक्सलियों ने महिला बोगी में मौजूद जवानों पर हमला बोल दिया. पहले उन्होंने चाकुओं से हमला किया और बाद में गोलियां चलाईं.
संजय कुमार सिंह ने बताया कि साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहले से मौजूद नक्सलियों ने तब हमला किया, जब ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन से क़रीब चार से पांच किलोमीटर पहले एक सुरंग से गुज़र रही थी.
मुंगेर एसपी कार्यालय और जमालपुर रेल एसपी कार्यालय ने इस वारदात की पुष्टि की है. घटना शाम लगभग साढ़े छह बजे की है.
हमले के बाद नक्सली हथियार भी लूटकर अपने साथ ले गए. लूटे गए हथियारों में तीन इंसास रायफलें, एक कार्बाइन और एक एके-47 बंदूक शामिल हैं.
जीआरपी दफ़्तर के अनुसार मारे गए लोगों में सरकारी रेल पुलिस के हवलदार अशोक कुमार और बिहार सैन्य पुलिस यानी बीएमपी के जवान उदय कुमार यादव और भोला कुमार ठाकुर शामिल हैं. बीएमपी जवान इम्तियाज़ अली और विनय कुमार सिंह के साथ-साथ रेल सुरक्षा बल के मनोज कुमार घायल हुए हैं.
घटना के बाद रात लगभग नौ बजे साहेबगंज- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को पटना के लिए रवाना किया गया. रवानगी से पहले जिस डब्बे में हमला हुआ था उसे काटकर ट्रेन से अलग कर दिया गया.