नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के धोबिनिया बासा निवासी चंदेश्वरी यादव की अपहृत नाबालिग लड़की अंशु कुमारी को ढोलबज्जा पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसका ढोलबज्जा पुलिस ने बुधवार को बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराया.
पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को युवती का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था. अपहृत युवती के भाई के आवेदन पर 26 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें गांव के ही पप्पू यादव व अन्य को नामजद किया गया था.
युवती ने बताया कि 24 नवंबर को वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी क्रम में गांव का ही पप्पू यादव उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर भगा ले गया. इसके बाद उसे चिरैया लेकर चला गया. वहां बलिया बाजार में पप्पू के सगे भाई ने उसे देख लिया और उसे फिर ढोलबज्जा पहुंचाया. अब वह अपने मां बाप के साथ रहना चाहती है.