नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में
लाशों को लाकर फेंकने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां
मधु की हत्या कहीं और करने के बाद लाश को नवगछिया में लाकर फेंका गया था। मधेपुरा
की महिला की लाश को छोटी परवत्ता गाँव के पास लाकर फेंका गया था। ठीक उसके दूसरे
दिन उसी महिला का बच्चा भी उसी जगह के पास फेंका मिला था। परवत्ता थाना क्षेत्र के
बोड़वा गाँव में अब तक कई लाशे इस हालात में बरामद की जा चुकी हैं। जिनमें अधिकांश
लाशें महिलायें की होती हैं।
इधर 28 नवम्बर की सुबह को
नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी लड़की का शव फेंका हुआ
मिला। जो मधेपुरा जिला की रहने वाली थी। लेकिन फिलहाल बिहपुर में मौसा के पास ही
रहती थी। वहीं 29 नवम्बर की सुबह को गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव के धार
किनारे एक युवक का शव फेंका हुआ मिला। जिसकी पहचान कई घंटों बाद सुल्तानगंज के
बालू घाट निवासी रविंदर यादव के पंद्रह वर्षीय पुत्र गोलु कुमार के रूप में हुई।
जो बीती रात बरारी थाना क्षेत्र से जगतपुर गाँव आयी एक बारात में भोज खाने को आया
था।
