ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को हार्ट अटैक


पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को हार्ट अटैक आया है वह अपने घर से खुद गाड़ी चला कर कहीं जा रहे थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। तबियत बिगड़ते ही उनकी गाड़ी अचानक लड़खड़ाने लगे इसी दौरान पास खड़े एक ट्राफिक हवालदार ने उन्हें देखा और आसपास के लोगों की सहायत से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साल 2012 में कांबली की दो रक्त वाहिनियों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। इस कारण माना जा रहा है कि यह एक बड़ी वजह हो सकती है कांबली की तबियत बिगड़ने की। 18, जनवरी को 42 साल के होने जा रहे विनोद कांबली ने भारत की ओर से 17 टेस्ट और 104 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं।