भागलपुर के नये डीआइजी संजय सिंह ने गुरुवार को योगदान दिया. कार्यालय में उनके अधीनस्थों ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत में डीआइजी ने कहा कि भागलपुर में उन्हें पूर्व के अनुभव का लाभ मिलेगा, क्योंकि वे कुछ साल पूर्व यहां एसएसपी थे. डीआइजी ने कहा कि भागलपुर, बांका व नवगछिया में बेहतर पुलिसिंग पहला प्रयास रहेगा. चुनाव आनेवाला है. इस कारण लंबित कांड, गैर जमानती वारंट और कुुर्की के निष्पादन के लिए सघन अभियान चलेगा. थानावार फरार कुख्यातों की सूची बनेगी. इन फरारियों की गिरफ्तारी के लिए तीनों जिले में टॉस्क फोर्स का गठन किया जायेगा. अनुमंडलवार कांडों की समीक्षा करेंगे. दिन और रात गश्त को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में निर्देश दिया जायेगा. गश्ती चार्ट बनेगा.
उन्होंने कहा कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जल्द ही गिरोह की पहचान व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जायेगा. नवगछिया में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने की दिशा में भी प्रयास किया जायेगा.