ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार में लोग नहीं सुरक्षित, चोरी बढ़ी, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना


नवगछिया पुलिस जिला का मुख्य बाजार है नवगछिया। जहां कई तरह के छोटे से लेकर बड़े तक व्यापार होते है। यह पूरा क्षेत्र नवगछिया आदर्श थाना के अधीन आता है। जहां इन दिनों चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही है। वहाँ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। जबकि इस नवगछिया बाजार में आधा दर्जन से भी अधिक राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों की शाखायें हैं। एलआईसी की शाखा है। आधा दर्जन एटीएम हैं। दर्जनों वैध और अवैध शराब के अड्डे और दुकानें है। जहां जाम की समस्या भी आम बनी रहती है। और इन सब से निपटने के लिए शहर में मात्र दो पुलिस के आउट पोस्ट बनाए गये हैं। ये हैं- नाका नम्बर एक और नाका नम्बर दो।
नाका नम्बर एक गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड में अवस्थित है। जहां 3 हवलदार तथा 8 सिपाही का पद स्वीकृत है। लेकिन काफी समय से यह नाका मात्र एक हवलदार और दो सिपाही के भरोसे ही चल रहा है।
जिसके क्षेत्र काफी बड़ा है। महज तीन पुलिसकर्मी कैसे संभालेंगे पूरे नाका का हाल।
यही हाल है नाका नम्बर दो का। जहां 4 हवलदार तथा 12 सिपाही का पद स्वीकृत है। लेकिन कार्यरत हैं 2 हवलदार और 3 सिपाही। जिनका कार्यक्षेत्र भी ज्यादा बड़ा है। कई दुर्गम इलाके भी हैं। जिन्हें लगातार ड्यूटी करनी होती है।
यहाँ सवाल पैदा होता है कि जहां पुलिस की व्यवस्था इतनी कमजोर होगी । ऐसे में वहाँ ये पुलिसकर्मी कितनी औए कैसी सुरक्षा दे पायेंगे बाजार को और नागरिकों को ?