नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र में मिथुन कुमार नामक पंद्रह वर्षीय एक युवक की हत्या जगतपुर के एक केला खेत में गला दबा कर कर दी गयी । जो जगतापुर मध्य विद्यालय में वर्ग छह का छात्र था। परवत्ता पुलिस ने 27 नवम्बर की सुबह लाश को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा । जहां लाश का पोस्ट मार्टम कराया गया ।
 |
मृत युवक का पिता और भाई |
परवत्ता थानाध्यक्ष सुदीन राम के अनुसार इस मामले में मृतक के पिता मानो यादव द्वारा गाँव के ही मनोज, मंटू, मुकेश और रंजन नामक चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पुलिस के अनुमान से मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। जो छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा। वैसे घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने भी घटना का जायजा लिया और परवत्ता पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया ।