ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के बिहपुर में मिली पंद्रह वर्षीय युवती की लाश


नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में बुद्धवार की सुबह सवा आठ बजे लगभग पंद्रह वर्षीय एक अज्ञात युवती की लाश बरामद हुई है। जिसका गला और पेट कटा हुआ था। लेकिन लाश बरामद स्थल पर तथा आस पास कहीं भी खून के दाग या धब्बे नहीं मिले। युवती जींस पेंट और शर्ट पहने हुए थी।
बिहपुर पुलिस के अनुसार इसकी हत्या गला दाब कर तथा गला और पेट काट कर अन्यत्र की गयी है। जिसे वन विभाग के फार्म हाउस के पीछे लाकर फेका गया होगा। बिहपुर पुलिस ने लाश की जल्द पहचान होने का दावा किया है।
बिहपुर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। जहां महिला चिकित्सक की कमी के कारण इस लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।