पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर डिवीजन के डीआरएम रमन लाल गुप्ता को आजाद हिन्द मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कई यात्री सुविधाओं के लिए मांग पत्र सौंपा | जो अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण करने रविवार को पहुंचे थे |
डीआरएम को सौंपे गए अपने आवेदन में श्री यादव ने कई महत्वपूर्ण मांगों को शामिल किया है | जिसमें नवगछिया स्टेशन पर पाँच जोड़ी ट्रेन के ठहराव की मांग की गयी है | जो इस रास्ते से बिना ठहरे सीधी चली जाती है | जिसका ठहराव यहाँ आवश्यक बताया गया है | साथ ही मॉडल स्टेशन के निर्माण में करोड़ों के बंदरबांट की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी शामिल है | वहीं स्टेशन तथा आस पास के क्षेत्रों को गंदगी मुक्त रखने की भी मांग की गयी है ताकि यात्रीगण परेशानी से बच सकें |
इस आवेदन के द्वारा 12523/ 12524 एनजेपी से आनंद बिहार एक्सप्रेस, 19601/19602 एनजेपी से अजमेर शरीफ, 12407/12408 एनजेपी से अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12235/12236 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा 15933/15934 डिब्रूगढ़ से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी गयी है |
वहीं मौके पर मौजूद बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुमार शैलेंद्र ने भी डीआरएम से मिलकर नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर जाने के लिए ट्राली पाथ की आवश्यकता को जरूरी बताते हुए अन्य कई मांगों पर चर्चा की | इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत भी मौजूद देखे गए |
जहां डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन स्थित विभिन्न यात्री सुविधाओं, रेल परिचालन, संरक्षा व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया | साथ ही स्टेशन अधीक्षक केएन झा को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया | इस दौरान डीआरएम ने माल गोदाम क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और कई अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया |
डीआरएम को सौंपे गए अपने आवेदन में श्री यादव ने कई महत्वपूर्ण मांगों को शामिल किया है | जिसमें नवगछिया स्टेशन पर पाँच जोड़ी ट्रेन के ठहराव की मांग की गयी है | जो इस रास्ते से बिना ठहरे सीधी चली जाती है | जिसका ठहराव यहाँ आवश्यक बताया गया है | साथ ही मॉडल स्टेशन के निर्माण में करोड़ों के बंदरबांट की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी शामिल है | वहीं स्टेशन तथा आस पास के क्षेत्रों को गंदगी मुक्त रखने की भी मांग की गयी है ताकि यात्रीगण परेशानी से बच सकें |
इस आवेदन के द्वारा 12523/ 12524 एनजेपी से आनंद बिहार एक्सप्रेस, 19601/19602 एनजेपी से अजमेर शरीफ, 12407/12408 एनजेपी से अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, 12235/12236 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा 15933/15934 डिब्रूगढ़ से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी गयी है |
वहीं मौके पर मौजूद बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक कुमार शैलेंद्र ने भी डीआरएम से मिलकर नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर जाने के लिए ट्राली पाथ की आवश्यकता को जरूरी बताते हुए अन्य कई मांगों पर चर्चा की | इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत भी मौजूद देखे गए |
जहां डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन स्थित विभिन्न यात्री सुविधाओं, रेल परिचालन, संरक्षा व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया | साथ ही स्टेशन अधीक्षक केएन झा को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया | इस दौरान डीआरएम ने माल गोदाम क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और कई अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया |