ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जरा संभाल के, कई गांवों में शुरू हो गई है होली

राजेश कानोडिया, नवगछिया | 
यों तो फागुन का महिना आते ही सबों पर अलग अलग तरह के रंग चढ़ने शुरू हो जाते हैं | फिर भी हर गाँव और समाज में होलिका दहन और होली खेलने यानि रंग और अबीर तथा गुलाल उड़ाने का समय अलग अलग निर्धारित किया जाता रहा है |


वैसे तो होली के मौके पर होलिका दहन 26 मार्च की देर रात में सम्पन्न होना है | इसके बाद ही अधिकांश जगहों पर रंग और अबीर तथा गुलाल का मजा लिया जाता है | फिर भी जरा संभाल के, कई गांवों में शुरू हो गई है मिट्टी और धूल की होली | जिसे लेकर आपस में तकरार भी हो जाया करती है |
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत पड़ने वाले नगरह सहित कई गाँव में सोमवार को धूल भरी होली होगी | जिसमें ग्रामीण आपस में एक दूसरे पर मिट्टी, धूल और कीचड़ डाल कर काफी खुश होते हैं | साथ ही एक दूसरे को देख खूब हँसते हैं | जिनकी चपेट में आ जाते हैं राहगीर भी | तब होने लगती है आपस में तकरार | कई बार तो यह तकरार भीषण मारपीट में भी बादल जाती है | जिससे खून खराबे तक की नौबत आ जाती है |