नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गाँव के दो बच्चे सोमवार को गंगा नदी में डूब गए | जो गंगा नदी में नहाने के दौरान तैरने का प्रयास कर रहे थे | मौके पर तुरंत हल्ला होने के कारण दो में से
एक बच्चे को बचाया जा सका | जिसे उपचार हेतु भागलपुर स्थित जेएलएनएम सीएच भेज दिया गया | वहीं दूसरा बच्चा देर शाम तक लापता ही रहा | जो इसी गाँव के बेदों मण्डल का बारह वर्षीय पुत्र था |
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम , अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके थे |
एक बच्चे को बचाया जा सका | जिसे उपचार हेतु भागलपुर स्थित जेएलएनएम सीएच भेज दिया गया | वहीं दूसरा बच्चा देर शाम तक लापता ही रहा | जो इसी गाँव के बेदों मण्डल का बारह वर्षीय पुत्र था |
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम , अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके थे |