डीआईजी भागलपुर अमित कुमार जैन ने सोमवार को नवगछिया स्थित एसपी कार्यालय की संवीक्षा की | इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना तथा ओपी के अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व एसडीपीओ भी मौजूद थे |
डीआईजी नवगछिया पहुँचने के साथ सबसे पहले पचगछिया गए | जहां कल ही दो गुट के बीच तनाव के बाद हुई गोली बारी में दो लोगों की हत्या हो गयी थी |
डीआईजी नवगछिया पहुँचने के साथ सबसे पहले पचगछिया गए | जहां कल ही दो गुट के बीच तनाव के बाद हुई गोली बारी में दो लोगों की हत्या हो गयी थी |