सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ने वाली दिल्ली गैंगरेप की शिकार
लड़की का पार्थिव शरीर विशेष चार्टर्ड विमान से दोपहर को भारत भेजा जाएगा।
सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने संवाददाताओं को बताया कि
लड़की के अभिभावक और परिवार के अन्य सदस्य उसकी पार्थिव देह लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समझा जाता है कि भारत से चार्टर्ड विमान दोपहर को तीन से चार बजे के बीच (भारतीय समयानुसार साढ़े 12 बजे) सिंगापुर पहुंचेगा। राघवन ने कहा कि लड़की की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के बारे में उसके परिवार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।
सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने संवाददाताओं को बताया कि
लड़की के अभिभावक और परिवार के अन्य सदस्य उसकी पार्थिव देह लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समझा जाता है कि भारत से चार्टर्ड विमान दोपहर को तीन से चार बजे के बीच (भारतीय समयानुसार साढ़े 12 बजे) सिंगापुर पहुंचेगा। राघवन ने कहा कि लड़की की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के बारे में उसके परिवार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।