दुखद घटना के बारे में कहा कि वे इससे बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा, 'इस दुख की घड़ी में मैं लड़की के परिवारवालों और दोस्तों के साथ खड़ा हूं.' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घटना से उपजे आक्रोश को सही दिशा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लड़की मौत को बेकार नहीं जाने देंगे.
शांति बनाए रखें लोग: शीला दीक्षितदिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, 'पीडि़ता के परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं. वह लड़की बहुत बहादुरी के साथ लड़ी.' शीला दीक्षित ने लोगों से अपील की कि दुख की इस घड़ी में लोग शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमारे लिए शर्म की बात है.
आक्रोश थामने की कोशिश में दिल्ली पुलिस
सिंगापुर में पीडि़ता की मौत के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. पुलिस जनाक्रोश थामने की कोशिशों में जुट गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है कि आम जनता के लिए इंडिया गेट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा राजपथ और विजय चौक की ओर जाने वाले रास्तों को भी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंददिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, बाराखंभा रोड शामिल हैं.
विशेष विमान से लाया जाएगा शवपीड़ित लड़की ने सिंगापुर के मशहूर माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बीती रात अपनी आखिरी सांसे ली. डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश तो पूरी की, लेकिन ऊपरवाले को शायद कुछ और ही मंजूर था. भारतीय हाई कमीशन ने जानकारी दी है कि लड़की के शव को शनिवार दोपहर विशेष विमान से बाद भारत लाया जाएगा. उच्चायोग ने कहा कि लड़की की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की गई.
लड़की के साहस की हर ओर सराहनामाउंट एलिजाबेथ अस्पताल के सीईओ के मुताबिक, लड़की के शरीर को इस कदर चोट पहुंचाई गई कि उसके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया. सिंगापुर अस्पताल ने कहा कि लड़की ने इलाज के दौरान असीम साहस का परिचय दिया.