नवगछिया पुलिस जिले में बिहपुर को छोड़ सभी जगहों पर मुहर्रम का त्योहार शांति व
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। सभी जगह ताजिया जुलूस व अखाड़े निकालकर
ताजिये का पहलाम किया गया। इस मौके पर कई जगहों पर मेला का भी आयोजन किया
गया।
पूरे नवगछिया क्षेत्र का
भ्रमण करने के दौरान यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सिर्फ बिहपुर क्षेत्र में ताजिया और जुलूस का आयोजन विलंब से होता है | जहां देर रात तक लोग आपस में खेल खेलते हैं तथा कई तरह के आक्रामक और आकर्षक खेलों का प्रदर्शन कराते हैं | इसके अलावा रंगरा, गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया और खरीक तथा नारायणपुर के करबला में पहलाम होने की सूचना मिल चुकी है | इस दौरान केवल खरिक में मामूली झड़प हुई थी | जिसका निराकरण तुरंत हो गया था |
मुहर्रम के दौरान एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार तथा डीसीएलआर संजय कुमार के अलावा डीएसपी रमाशंकर राय, इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार , त्रिपुरारी सिंह, सभी थानाध्यक्ष को विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद देखा गया |
पूरे नवगछिया क्षेत्र का
भ्रमण करने के दौरान यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सिर्फ बिहपुर क्षेत्र में ताजिया और जुलूस का आयोजन विलंब से होता है | जहां देर रात तक लोग आपस में खेल खेलते हैं तथा कई तरह के आक्रामक और आकर्षक खेलों का प्रदर्शन कराते हैं | इसके अलावा रंगरा, गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया और खरीक तथा नारायणपुर के करबला में पहलाम होने की सूचना मिल चुकी है | इस दौरान केवल खरिक में मामूली झड़प हुई थी | जिसका निराकरण तुरंत हो गया था |
मुहर्रम के दौरान एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार तथा डीसीएलआर संजय कुमार के अलावा डीएसपी रमाशंकर राय, इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार , त्रिपुरारी सिंह, सभी थानाध्यक्ष को विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद देखा गया |