नवगछिया स्थित अजित शर्मा पेट्रोल पम्प के समीप रविवार को दोपहर बाद दो मोटर साइकिल चालक एक साथ घायल हो गए। हुआ यूँ कि खगडिया जिला के अकहा निवासी विनय कुमार राय के पुत्र सुरजीत कुमार ने एक छोटी ट्रक को पीछे से टक्कर दे मारी । जिससे उसके माथे में गहरी चोट आ गयी। इस बाइक पर पीछे सवार इसी गाँव के अनंत प्रसाद राय का पुत्र सुधाकर राय मौके पर बेहोश हो गया। जिसके पीछे आ रही एक बड़ी ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके पीछे आ रहा एक बाइक सवार मध्य प्रदेश निवासी गोविंदा भी इस ट्रक से टकरा गया। जिसके माथे में भी गहरी चोट लगी है। तीनो का प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। जिसमें से दो को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980