ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दा फास, चार गिरफ्तार

नवगछिया के अलावा कटिहार , पूर्णिया, मधेपुरा और भागलपुर में वाहनों को चुरा कर या लूट कर पश्चिम बंगाल में बेचने वाले अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दा फास करते हुए इस गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की एक नयी ट्रेक्टर एवं ट्रेलर के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी है। इस मामले में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इन अपराधियों पर डेढ़ माह से नजर रखी जा रही थी। जिसमें शनिवार की दोपहर खरीक थाना क्षेत्र के बगडी चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ पर सफलता मिली। जिसमें खरीक के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, परवत्ता के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवम झंडापुर के थानाध्यक्ष सुभाष बैद्यनाथन के अलावा एसपी के रीडर महेंद्र टुडू की भी सक्रीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जयन्त कान्त ने यह भी बताया कि पकडे गए चार में से एक अनमोल पासवान नवगछिया जिला के तेतरी गाँव में रहता है, जिसका पैत्रिक घर नगरह है। वहीँ तारकेश्वर मंडल, डब्लू उर्फ़ जीवन प्रियदर्शी और शंकर भगत उर्फ़ बघेला तीनों मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के हैं। जिनके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच गोली और पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इन चारों वाहन लुटेरों ने कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला थाना क्षेत्र के मजदिया निवासी चन्दन कुमार की नई ट्रेक्टर टेलर को चौसा थाना क्षेत्र में चौसा और चिरौरी के बीच लत्तो बासा मोड़ स्थित पुलिया पर छह और सात जुलाई की मध्य रात्री लूट लिया था। जिसे कुर्सेला का ड्राइवर मोहन मंडल चला रहा था। इस सम्बन्ध में चौसा थाना में एक मामला भी काण्ड संख्या ८६/१२ दर्ज है। वहीँ इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर खरीक थाना में भी एक मामला काण्ड संख्या ८५/१२ के तहत दर्ज किया गया है।