नवगछिया स्टेशन से प्रीतम भट्टाचार्य का दिन दहाड़े अपहरण के बाद हुई निर्मम ह्त्या के खिलाफ भाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, मंत्री मुकेश राणा, नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अजय कुमार सिंह, युवा भाजपा के नगर मंत्री जेम्स, अल्प संख्यक सेल के शाहिद राजा, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष हुलाश सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दया राम चौधरी, डा० आरसी राय सहित शहर के प्रमुख व्यवसायी पवन कुमार सराफ, शंकर लाल केडिया, शिव कुमार पंसारी, रंजन केडिया, अनुराग पंसारी, वार्ड पार्षद बिनोद मंडल, उमेश मंडल , समाज सेवी मदन मोहन ठाकुर इत्यादि लोगों ने गहरा दुःख जताया है। साथ ही इसे नवगछिया के नाम पर एक बदनुमा दाग बताया है। जो रेल पुलिस की लापरवाही से लगा है। इन लोगों ने यह भी कहा कि जब दिन दहाड़े नवगछिया स्टेशन परिसर से यात्री लापता हो सकता है तो रात में यात्रियों की सुरक्षा का क्या भरोसा है। जहां राजधानी एक्सप्रेस शाम में तो कैपिटल एक्सप्रेस, नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रात में और आम्रपाली एक्सप्रेस मध्य रात्री के अँधेरे में ठहरती है। जहां यात्रियों की सुरक्षा अब सिर्फ भगवान भरोसे ही बची है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980