नवगछिया शहर स्थित कृष्णा टॉकिज नामक सिनेमा हाल में लगी फिल्म ‘धूम मचाइल राजा जी’ के कलाकार

इन फिल्मी कलाकारों ने मौके पर दर्शकों से अपनी फिल्म को सुपर डुपर हित कराने का भी आग्रह किया। जहां मौके पर इस फिल्म के डिस्ट्रीव्यूटर अजीत कुमार, सिनेमा हाल के मालिक प्रमोद यादव के अलावा नरेंद्र गुलशन, गोपाल भारती, चन्द्रगुप्त, संदीप कुमार , प्रवेश यादव, ओम प्रकाश कुमार, केशव सराफ सहित फिल्म के सैकड़ों प्रशंसक भी मौजूद थे। नवगछिया में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद ये सभी कलाकार पूर्णिया में भी फिल्म का प्रमोशन करने निकल गए।