ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शनिवार से ही शुरू हो गया माह-ए-रमजान

चाँद की लुका छिपी के कारण रविवार से शुरू होने वाला रमजान का पाक महीना शनिवार से ही शुरू हो जिसके देर रात दिखाई देने के बाद लोगों का फैसला बदल गया । इसी के साथ माह-ए-रमजान शनिवार से प्रारम्भ हो गया। जिसके स्वागत में शुक्रवार की देर रात काफी पटाखे फोड़े गए और ताराबीह की नमाज अदा की गयी । शनिवार की सुबह सहरी के साथ पहला रोजा शुरू हो गया।