ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में पांच करोड़ के नकली डाक टिकट जब्‍त

बिहार की राजधानी पटना में नकली डाक टिकट छापने और बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापा मारकर पांच करोड़ रुपये के नकली डाक टिकट बरामद किए हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली डाक टिकटों की एक बड़ी खेप तैयार की गई है और उसे बाजार में खपाने की कोशिश हो रही है, लेकिन पुलिस ने पहले ही छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को आरोपी के घर से नकली डाक टिकट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर और प्रिंटर भी मिले हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी इस जालसाजी के धंधे में पिछले तीन साल से लगा था.