मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस गर्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की।